- Measures taken by Tamil Nadu
- तमिलनाडु में सिद्ध चिकित्सा पद्धति से करीब छह हजार कोरोना मरीज हुए ठीक, जानें कैसे किया जाता है इलाज
Key points:
- पारंपरिक सिद्ध चिकित्सा प्रणाली की दवाएं कोविड-19 मरीजों के इलाज में काफी कारगर साबित हुई हैं और तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित करीब छह हजार मरीज इस पद्धति से किए गए इलाज से ठीक हुए हैं।
- आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सात अगस्त तक तमिलनाडु में दो महानगरों सहित विभिन्न स्थानों पर स्थापित 11 विशेष सिद्ध कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्र (सीसीसी) में भर्ती 5,725 कोरोना संक्रमित सिद्ध पद्धति की दवाओं से ठीक हुए हैं। (Jagran, 10 August 2020) News Link
- Measures taken by Maharashtra
- Mumbai: Municipal corporation to start pilot project to use voice analysis to detect Covid -19
Key points:
- The Municipal corporation of Greater Mumbai this week onwards will start using a voice sampling method to diagnose Covid-19 at one of its jumbo facilities in Mumbai.
- Although, this will be on pilot basis but the app based tool will soon be introduced in other hospitals as well.
- AIR Mumbai correspondent reports that the Municipal corporation of Greater Mumbai will start a pilot project to use voice analysis to detect Covid -19 at the jumbo Covid -19 facility at NESCO grounds, in suburban Goregaon. (News on Air, 10 August 2020) News Link
- Maharashtra state health minister informs 500 ambulances procured to transport COVID patients
Key points:
- Besides, to curb the spread of the infection, the district administration of Aurangabad has decided to undertake a scientific sero survey from today onwards.
- AIR Mumbai correspondent reports that Aurangabad District Collector Uday Chaudhary has appealed citizens to participate in the sero survey.
- Effective measures have been taken to increase the screening process of hawkers and shopkeepers through door-to-door screening by the municipal corporation.
- As a result, the rate of increase in new coronavirus cases has reduced by 30 per cent in the last 15 days.
(News on Air, 10 August 2020) News Link
- Measures taken by Gujarat
- Gujarat govt increases fine charged for not wearing mask
Key points:
- Talking to media persons today, the Chief Minister Vijay Rupani said that Rs. 1,000 fine will be collected for violation of mask rule in the State effective from tomorrow.
- He said that fine has been hiked following the Gujarat High Court order in this direction.
- Earlier, the fine for not wearing a mask was hiked to Rs.500 from Rs.200 on 1st August.
(News On Air, 10 August 2020) News Link
- Ram Desh me
- रामभक्तों से मंदिर के लिए दान का आह्वान, श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट दर्शनार्थियों को बांट रहा पत्रक
Key points:
- 5 श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राममंदिर निर्माण के लिए दान करने की अपील भक्तों से कर रहा है।
- इसके लिए ट्रस्ट ने एक पत्रक छपवाया है जिसे दानवीरों सहित रामलला के दर्शनार्थियों को बांटा जा रहा है।
- बताया गया कि ट्रस्ट ने एक लाख से अधिक पत्रक छपवाएं हैं जिन्हें रामभक्तों में बांटा जा रहा है।
- इस पत्र के जरिए रामभक्तों से राममंदिर निर्माण के लिए दान करने की अपील की जा रही है।
- राममंदिर निर्माण के लिए अब तक करीब 55 करोड़ रुपये का दान आ चुका है।
- ऑनलाइन दान करने में रामभक्त ज्यादा रुचि ले रहे हैं।
(Amar Ujala, 10 August 2020) News Link
- राम मंदिर को लेकर घर–घर संपर्क करेगा संघ, आंदोलन के दौरान कारसेवा करने वालों को किया जाएगा सम्मानित
Key points:
- अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद अब संघ के पदाधिकारी और स्वयंसेवक छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचल में घर-घर दस्तक देने जा रहे हैं।
- पदाधिकारी और स्वयंसेवक लोगों से राम मंदिर अभियान में जुटने की अपील करेंगे।
- साथ ही राम मंदिर आंदोलन के दौरान कारसेवा करने वालों का सम्मान भी करेंगे।
(Jagran, 10 August 2020) News Link
- राम मंदिर भूमि पूजन के बाद सीतामढ़ी जानकी जन्मस्थली के विकास का मुद्दा पहुंचा प्रधानमंत्री कार्यालय
Key points:
- अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के साथ ही सीतामढ़ी में जानकी जन्मभूमि के विकास की मांग जोर पकडऩे लगी है।
- इसे लेकर मां जानकी जन्मोत्सव आयोजन समिति ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को ई-मेल भेजा है।
- इसमें कहा गया है कि यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं।
- मां जानकी जन्मभूमि को भी अगर अयोध्या की तरह सजाया-संवारा गया तो पर्यटन और भारत की आर्थिक समृद्धि में बहुत योगदान मिल सकता है।
(Jagran, 10 August 2020) News Link
- Views: Ram Mandir
- पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया बोले, मौका मिला तो जरूर आऊंगा अयोध्या
Key points:
- पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने कहा है कि यदि उन्हें मौका मिला तो वह जरूर अयोध्या आएंगे और राम लला के दर्शन करेंगे।
- कनेरिया ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि वह एक हिंदू हैं और भगवान राम के भक्त हैं।
- पाकिस्तानी टीम पर हिंदू होने की वजह से भेदभाव का आरोप लगाने वाले कनेरिया ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘हमारे लिए, यह एक धार्मिक स्थान है और अगर मुझे मौका मिलता है, तो मैं निश्चित रूप से अयोध्या आना चाहूंगा।
- मैं एक समर्पित हिंदू हूं और मैं हमेशा भगवान राम के दिखाए मार्ग पर चलने की कोशिश करता हूं।’
(Navbharat Times, 10 August 2020) News Link