Vaccine development
- सीरम बनाएगी कोरोना की 10 करोड़ डोज
Key points:
1) सीरम कंपनी कोरोना वैक्सीन की 10 करोड़ खुराक तैयार कर रही है।
2) सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने शुक्रवार को कहा कि बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और
गावी(Gavi) के साथ बड़ी साझेदारी हुई है। गावी(Gavi) का उद्देश्य पब्लिक प्राइवेट ग्लोबल हेल्थ
पार्टनरशिप के तहत गरीब देशों में टीकाकरण अभियान को समर्थन और सहयोग करना है।
3) भारत में भी जल्द ही वैक्सीन का दूसरा ट्रायल पूरा किया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सीरम
इंस्टीट्यूट को वैक्सीन ट्रायल करने वाले प्रस्ताव पर सहमति प्रदान कर दी है।
(Navbharat Times, 8 August 2020) News Link

- कोरोना टीके की खातिर भारत में दो-दो टास्क फोर्स
Key points:
1) भारत सरकार ने दो हाई पावर कमिटी बनाई हैं जो वैक्सीन डेवलपमेंट से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर रही हैं।
2) प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइडजर डॉ के विजयराघवन की अध्यक्षता वाली कमिटी को
भारतीय वैक्सीन डेवलपमेंट पर नजर रखनी है
3) दूसरी सरकारी कमिटी का नेतृत्व नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल कर रहे हैं। इस कमिटी का काम है वक्सीन को लोगों तक पहुंचाना।
4) रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार किसी विदेशी वैक्सीन निर्माता कंपनी के सीधे संपर्क में नहीं है।
5) भारत एक तीसरे तरीके पर भी काम कर रहा है। वो है COVAX जो कि WHO, GAVI और CEPI का
गठबंधन है। ये तीनों साथ आए हैं ताकि सभी देशों में टीके की डिमांड पूरी की जा सके
(Navbharat Times, 8 August 2020) News Link
Startup in Bharat by Bhartiya
- पति के गुजरने के बाद मजदूरी करती थीं माँ-बेटी, आज नई तरह की खेती से बनीं लखपति!\
Key points:
- राजधानी रांची से करीब 30 किमी दूर ओरमांझी प्रखण्ड के उकरीद गांव की रहने वाली बीलो आज खेती से लाखों रूपये कमाती हैं।
- सुनीता अपनी माँ बीलो देवी के साथ समूह से कर्ज लेकर झारखंड हॉर्टिकल्चर माइक्रो ड्रिप इरीगेशन प्रोजेक्ट के तहत 0.25 एकड़ जमीन पर ड्रिप लगाने का काम शुरू किया।
- सुनीता बताती हैं, “टपक सिंचाई से पहली बार फूलगोभी की खेती की और करीब 1 लाख की बिक्री हुई जिसमें करीब 75 हजार शुद्ध मुनाफा हुआ। कुछ ही महीनों में इतनी कमाई देखकर मेरी मां बीलो ने भी माइक्रो ड्रिप इरिगेशन परियोजना से जुड़कर और 0.25 एकड़ में टपक सिंचाई से खेती करवानी शुरू की। आज हम सालाना 4 से 5 लाख रुपये कमा लेते हैं।”
(The Better India, 8 August 2020) News Link
- सिलबट्टे पर पीसतीं हैं ‘पहाड़ी नमक’ और सोशल मीडिया के ज़रिए पहुँचातीं हैं शहरों तक!
Key points:
- नमकवाली, लगभग 10-11 महिलाओं का समूह है, जो पहाड़ों के सदियों से बनते आ रहे तरह-तरह के पहाड़ी नमक तैयार करती हैं, जिन्हें ‘पिस्यु लूण’ यानी कि पहाड़ों का नमक कहा जाता है।
- इस नमक को वह ऑनलाइन मार्केटिंग और कूरियर के माध्यम से देश के अलग-अलग शहरों तक पहुंचाती हैं।
- उनका नमक उत्तराखंड के कई शहरों के साथ-साथ दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और अन्य मेट्रो शहरों में जाता है। लोग 100 ग्राम से लेकर 10 किलो तक भी आर्डर करते हैं। हर महीने वो लगभग 35 किलोग्राम नमक बेचतीं हैं।
(The Better India, 8 August 2020) News Link
- इस ऐप ने जीता पीएम मोदी-आत्मनिर्भर ऐप इनोवेशन चैलेंज
Key points:
- Koo App ने जीता पीएम मोदी-आत्मनिर्भर ऐप इनोवेशन चैलेंज
- Koo ऐप को सोशल मीडिया केटेगरी में विजेता चुना गया है
- ट्विटर (Twitter) को टक्कर देने के लिए भारत में ही विकसित किया गया है
- यह 4 भारतीय भाषाओं हिंदी, कन्नड़, तमिल और तेलुगु में उपलब्ध है
- Koo को मार्च 2020 में लॉन्च किया गया था और अब यह 4 भारतीय भाषाओं हिंदी, कन्नड़, तमिल और तेलुगु में उपलब्ध है।
- ‘आत्मनिर्भर ऐप चैलेंज में भाग लेने वाली 6940 प्रविष्टियों में से एक श्रेणी की विजेता सूची का हिस्सा बनाकर हमें सम्मानित किया गया है।
(NavBharat times, 8 August 2020) News Link
Investment in Bharat by other Countries
- भारत की एफडीआई नीति पूरी दुनिया में सबसे उदार, कोरोना काल में 1.6 लाख करोड़ का विदेशी निवेश मिला: अमिताभ कांत
Key points:
- अमिताभ कांत ने कहा कि उदार एफडीआई नीति की बदौलत हमने भारी विदेशी निवेश को आकर्षित किया है।
- उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के दौरान हमें 22 बिलियन डॉलर करीब 1.6 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का विदेशी निवेश मिला है।
- इसमें से करीब 98 फीसदी विदेशी निवेश आटोमैटिक रूट के माध्यम से आया है।
- उन्होंने कहा कि विश्व बैंक की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस लिस्ट में भारत ने करीब 79 स्थानों की छलांग लगाई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस लिस्ट में भारत इस साल टॉप-50 में आ जाएगा और अगले साल हमने टॉप-3 में स्थान बना लेंगे।
(Bhaskar, 8 August 2020) News Link
Investment in Bharat by US companies
PepsiCo to increase investment in UP from Rs 500 crore to Rs 800 crore
Key points:
- PepsiCo India has decided to increase its investment from Rs 500 crore to Rs 800 crore in Uttar Pradesh.
- This would provide direct and indirect employment to over 1500 people in the state.
- PepsiCo has also decided to procure 118,000 tones potato from the farmers of Mathura and Kosi region. This would help in increasing the income of the farmers.
- He said the trade between UP and US is around $2.74 billion, which is mainly of textile, woodcraft, carpet, iron & steel items. Recently the US companies’s have shown interest in investing in the electronics and electrical sector at Noida and Greater Noida.
(Business Standard, 8 August 2020) News Link
Manufacturing in Bharat by Bhartiya Companies
Indian Company manufactures N-100 mask which filters 99.97% air
Key points:
- Under make in India, few creative minds have made one mask called N-100. The company named Excel 3D Advance Technology has made this mask and now is in the process to apply for the patient because of the unique design of this company.
- Mumbai based Samit Raut & his London based partner Dr Rahul Gore has developed this mask.
- In the N-100 mask category, there are only 9 companies in the world that make such masks. In India right now frontliners have been provided with an N95 mask but this category of Mask which is N100 is safer as it filters 99.97% air.
(Times Now, 8 August 2020) News Link
AAP Aatmanirbhar Bharat Ambedkar Article 370 Ayodhya Ayodhya Ram Mandir Bharat BJP China China war Christian conversion Communists Corona Virus COVID19 Deendayal Upadhyaya gallantry awards Gandhi Hindu Hindu Thought Hindutva India India relation with USA Integral Humanism Islam J&K Jammu and Kashmir Jehad Jihad Kashmir Kerala Love Jihad Mohan Bhagwat Muslims Narendra Modi NEP Pakistan Ram Temple at Ayodhya Rashtriya Swayamsevak Sangh Rising India RSS Startups Swadeshi Swami Vivekananda Telangana USA