- Measures taken by Punjab
- कोरोना के मद्देनजर पंजाब सरकार का कदम, शहरों में रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू
Key points:
- पहले कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक था।
- मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के कार्यालय ने शुक्रवार सायं आदेश जारी कर राज्य के सभी शहराें में रात नौ बजे से सुबह पांच तक कर्फ्यू लगा दिया। सीएमओ की ओर से कहा गया कि यह कदम राज्य में कोरोना के पीक की ओर जाने के मद्देनजर उठाया गया है।
(Jagran, 15 August 2020) News Link
- Measures taken by Karnataka
- BBMP, NGOs join hands to streamline pandemic management
Key points:
- BL-CARES, a new joint initiative between BBMP and a group of NGOs, was launched on Friday to streamline Covid-19 management at the booth level and bring about a cohesion in efforts of the agency and community to contain the pandemic.
- LK Atheeq, special officer in charge of covid care management, said the government is working towards bringing together all independent teams involved in pandemic management under one umbrella and integrate them into a single team, BL-CARES.
- Under BL-CARES, which stands for Booth Level Covid Awareness, Response and Emergency Sahaya, over a dozen NGOs will support the Palike on citizen-volunteer mobilisation and training.
- The BL-CARES team will monitor development of the wards post-Covid as well. Booth-level volunteers will be monitored by a civic body official or a senior government officer. People can register as volunteers on blcares.in.
(Times of India, 15 August 2020) News Link
- Measures taken by Haryana
- दिल्ली से सटे हरियाणा के इस जगह लगा 14 दिन का लॉकडाउन, जानें- किस समय कौन सी दुकानें कब खुलेंगी
Key points:
- दिल्ली से सटे हरियाणा के रेवाड़ी में एक बार फिर से पांबदियां बढ़ा दी गई हैं।
- औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए धारूहेड़ा नपा क्षेत्र व आठ बाहरी कॉलोनियों में शनिवार शाम 5 बजे से लॉकडाउन लगा दिया गया है।
- लॉकडाउन की यह अवधि 14 दिनों की रहेगी। उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने इस बाबत आदेश जारी किए हैं।
- लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं की दुकानें ही निर्धारित समय तक खुली रहेंगी तथा बाकी सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
- धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में 500 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।
- कई कॉलोनियों में से 25 से 30 केस हैं। हालात काफी बिगड़ चुके हैं।
- अहम बात यह है कि बहुत से लोग तो ऐसे भी संक्रमित हुए हैं जो रहते धारूहेड़ा में हैं और नौकरी भिवाड़ी में करते हैं। इन लोगों के आवागमन से भी स्थिति काफी खराब हो गई है।
- इसके अतिरिक्त भिवाड़ी में आंशिक लॉकडाउन लगा हुआ है जिसके चलते वहां से बड़ी तादाद में लोग धारूहेड़ा में खरीददारी के लिए भी आ रहे हैं।
(Jagran, 15 August 2020) News Link
- Measures taken by Himachal Pradesh
- मास्क न पहनने पर पुलिस ने 11 लोगों के चालान काटे, अवैध खनन पर भी की कार्रवाई Kangra News
Key points:
- बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलने पर 11 लोगों के चालान कर उनसे 1500 रुपये वसूले गए।
- यह जानकारी ज्वालामुखी के डीएसपी तिलक राज ने पत्रकारों को दी।
(Jagran, 15 August 2020) News Link
- Measures taken by Odisha
- COVID-19 नियम उल्लंघन पर इस राज्य में कड़े हुए नियम, 2 साल की जेल या एक लाख जुर्माना
Key points:
- मास्क ना पहनने वाले या सार्वजनिक जगह पर थूकने वाले या फिर व्यक्तिगत नियम का उल्लंघन करने वालों अब बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।
- इन नियमों का उल्लंघन करने पर 2 साल की जेल या फिर एक लाख रुपए का जुर्माना देना पड़ सकता है।
- जरूरत पड़ने पर दोनों सजा एक साथ भी हो सकती है। इसके लिए सरकार ने महामारी अधिनियम में बड़े पैमाने पर संशोधन करने के लिए अध्यादेश लाने का निर्णय लिया है।
- मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई कैबिनेट बैठक में इस तरह के कुल 20 महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं ।
(Jagran, 15 August 2020) News Link
- Measures taken by Delhi
- Delhi Containment Zones List: प्रवासियों के लिए दिल्ली सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जानिये- कंटेनमेंट जोन की संख्या
Key points:
- लगातार आ रहे कोरोना वायरस संक्रमित के मरीजों के चलते कंटेनमेंट जोन में जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है।
- दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे कंटेनमेंट जोन पर और ध्यान बढ़ाएं।
- पिछले दिनों दिल्ली सरकार की एक बैठक में शिकायत आई थी कि सिविल डिफेंस के लोग पैसे लेकर कॉलोनी के लोगों को बाहर जाने दे रहे हैं।
- इस पर भी सख्ती करने के लिए पुलिस से कहा गया है।
- दिल्ली सरकार ने यह भी कहा है कि दूसरे राज्यों से दिल्ली लौट रहे प्रवासियों के लिए दिल्ली भर में जगह-जगह शिविर लगाए जाएंगे। यहां उनकी कोरोना जांच की जाएगी।
- सभी प्रवासियों को जांच कराना अनिवार्य होगा। प्रवासी इलाके की सरकारी डिस्पेंसरी में भी जाकर जांच करा सकते हैं।
(Jagran, 15 August 2020) News Link
- Measures taken by Jammu & Kashmir
- कटरा से लाइव:यात्रा शुरू होने के कुछ घंटे पहले कोरोना टेस्ट के लिए सेंटर बनाए गए, इस बार न घोड़ा मिलेगा न खच्चर, 14 किमी की चढ़ाई मास्क लगाकर करनी होगी
Key points:
- कोरोना टेस्ट के लिए अस्थायी सेंटर बनाया जा रहा है।
- कटरा में ऐसे तीन सेंटर बनाए जा रहे हैं। बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को पहले इन्हीं सेंटर्स में लाया जाएगा। यहां उनका कोरोना टेस्ट होगा। रिपोर्ट कुछ ही मिनटों में आ जाएगी, इसके बाद उन्हें यात्रा के लिए आगे भेजा जाएगा।
- जहां सर्कल खत्म होते हैं, वहां हाथों को साफ करने के लिए हैंड सैनिटाइजर की मशीन लगाई गई है।
- पास में ही टेम्प्रेचर चेक करने की मशीन भी लगी है।
- यहां से भक्त मेडिकल चेकअप वाले टेंट में जाएंगे, जहां डॉक्टर्स की टीम उनकी हेल्थ की जांच करेगी और कोरोना की रिपोर्ट देखेगी। इसके बाद महिला और पुरुषों की लाइनें अलग-अलग हो जाएंगी।
(Bhaskar, 15 August 2020) News Link
- National Education Policy (NEP)
- PM Narendra Modi: New Education Policy Aims To Connect Children With Their Roots
Key points:
- Delivering his seventh straight Independence Day speech, PM on Saturday shed light on the National Education Policy, or NEP and said that the New education policy aims to connect our children with their roots while making them global citizens.
- Highlighting the importance of education in building ‘Atmanirbhar Bharat’ (self-reliant India), PM Modi said, “Education is of great importance in building self-reliant India, in building modern India, in building new India, in building prosperous and prosperous India. With this thinking, the country has got a new National Education Policy”.
(NDTV, 15 August 2020) News Link
- Environmental Impact Assessment (EIA)
- Draft EIA 2020 is the first part, ministry is working on the second part, says environment secretary R P Gupta
Key points:
- As protests over the Centre’s proposed green clearance norms, draft Environmental Impact Assessment (EIA) notification 2020, get louder, Union environment secretary R P Gupta spoke to Vishwa Mohan in detail over necessity of making changes in existing norms to protect environment and said an additional proposal (its second part) would also be released to this effect.
(Times of India, 15 August 2020) News Link