Tag Archives: Nepal

Rising Bharat International News Feed: September 1st 2020

Relations With USA

  1. चीन को घेरने की तैयारी:अमेरिका, भारतऑस्ट्रेलिया और जापान को मिलाकर नाटो जैसा संगठन बनाना चाहता है, दिल्ली में मिल सकते हैं चारो देश

Key points:

  1. चीन पर लगाम कसने के लिए वह नार्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन (नाटो) जैसा एक गठबंधन बना सकता है। अमेरिका के उप विदेश मंत्री स्टीफेन बिगन ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चारों देशों की बैठक दिल्ली में होने की उम्मीद है।
  2. उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह का गठबंधन तभी होगा जब दूसरे देश अमेरिका के जितने ही प्रतिबद्ध होंगे। बिगन ने कहा कि मालाबार नेवल एक्सरसाइज में ऑस्ट्रेलिया का भाग लेना डिफेंस ब्लॉक बनाने की इस दिशा में एक कदम है।

( Bhaskar, 1 September, 2020) News Link

Relations With Nepal

  1. नेपाल ने भारत को पिछले वित्त वर्ष में बेची 60 करोड़ रुपये की बिजली

Key points:

  1. नेपाल ने पिछले वित्त वर्ष भारत को 95.70 करोड़ नेपाली रुपये (करीब 60 करोड़ भारतीय रुपये) की बिजली का निर्यात किया। नेपाल विद्युत प्राधिकरण द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों देशों के बीच समझौते के तहत 2019-20 में नेपाल ने भारत को 10.70 करोड़ यूनिट बिजली का निर्यात किया। यह पड़ोसी देश को अब तक का सबसे ज्यादा बिजली निर्यात है।

( Amar Ujala, 1 September, 2020) News Link

Relations With Bangladesh

  1. भारत में बन रही कोविड वैक्सीन पर टिकी बांग्लादेश की उम्मीद, एसआईआई में निवेश

Key points:

  1. बांग्लादेश का बेक्सिमको फर्मास्युटिकल्स भारत की सिरम इंस्टीट्यूट में इसी उम्मीद से निवेश कर रहा है कि वैक्सीन तैयार होते ही उसे प्राथमिकता के आधार पर वो मिल सकेगी।
  2. ढाका में दोनों कंपनियों के बीच हुए करार के बाद कहा गया है कि दोनों ही कंपनियां चाहती हैं कि जल्दी से जल्दी इस महामारी से लड़ने की क्षमता पैदा हो और वैक्सीन लोगों तक पहुंचे।

(Amar Ujala, 1 September, 2020) News Link

Rising Bharat International News Feed: August 16th 2020

  • Nepal supports Bharat
  1. चीनी राजदूत का दबाव बेअसर, जानें क्यों भारत से बातचीत को मजबूर हुए नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली

Key points:

  1. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने शनिवार को भारत के स्‍वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया|
  2. दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस की महामारी के चलते पैदा हुए हालात पर चर्चा भी की।
  3. नेपाली अखबार काठमांडू पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों देशों के बीच पिछले कुछ महीने से जारी तनावपूर्ण संबंधों के बीच बातचीत की यह पहल नेपाल की ओर से की गई थी।

(Navbharat Times, 15 August, 2020) News Link

  1. बुर्ज खलीफा, नियाग्रा जल प्रपातभारत के स्वतंत्रता दिवस पर दुनियाभर में दिखा अद्भुत नजारा

Key points:

  1. संयुक्‍त अरब अमीरात में जहां दुनिया की सबसे ऊंची बुर्ज खलीफा को तिरंगे के रंग में रंग दिया गया वहीं कनाडा में विश्‍व प्रसिद्ध नियाग्रा जलप्रपात का पानी तिरंगा हो गया।
  2. यूएई ने ने भारत के साथ अपनी दोस्ती का इजहार करते हुए दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा को तिरंगे के रंग में रंग दिया। इसके अलावा अबूधाबी के राष्ट्रीय ऑयल कंपनी के टॉवर को भी तिरंगे में दिखाया गया।

(Navbharat Times, 14 August, 2020) News Link

  • Relation with US
  1. भारत के स्वतंत्रता दिवस पर दुनियाभर में दिखा अद्भुत नजारा

Key points:

  • भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर शनिवार को न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर तिरंगा फहराया गया।
  • यह पहली बार है जब इस प्रसिद्ध स्थल पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है।
  • न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल ने टाइम्स स्क्वायर पर झंडा फहराया। कार्यक्रम का आयोजन फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (एफआईए) ने किया।
  • दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में शामिल न्‍यूयॉर्क की एंपायर स्‍टेट बिल्डिंग तिरंगे के रंग में सजी नजर आई।

(Navbharat Times, 14 August, 2020) News Link

  1. बुर्ज खलीफा, नियाग्रा जल प्रपातभारत के स्वतंत्रता दिवस पर दुनियाभर में दिखा अद्भुत नजारा

Key points:

  1. संयुक्‍त अरब अमीरात में जहां दुनिया की सबसे ऊंची बुर्ज खलीफा को तिरंगे के रंग में रंग दिया गया वहीं कनाडा में विश्‍व प्रसिद्ध नियाग्रा जलप्रपात का पानी तिरंगा हो गया।
  2. यूएई ने ने भारत के साथ अपनी दोस्ती का इजहार करते हुए दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा को तिरंगे के रंग में रंग दिया। इसके अलावा अबूधाबी के राष्ट्रीय ऑयल कंपनी के टॉवर को भी तिरंगे में दिखाया गया।

(Navbharat Times, 14 August, 2020) News Link

  1. कैप्टन बोलेसरहद पर बढ़ रहे तनाव से निपटने को भारत हमेशा तैयार, पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया

Key points:

  1. चीन और पाकिस्तान दोनों से लगातार खतरे की चेतावनी देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा पंजाब सीमा पर दुश्मनों से लड़ाई में हमेशा ही अग्रणी रहा है।
  2. उन्होंने कहा कि सरहदों पर बढ़ रहे तनाव में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारत हमेशा तैयार है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हर रोज फायरिंग कर रहा है। जबकि दूसरी तरफ चीन दोस्ती की बात करता है लेकिन असल में हमारी कौम के लिए खतरा बना हुआ है। 

(Amar Ujala, 16 August, 2020) News Link

  • हवाला रैकेट: चीन के इशारे पर चार्ली पेंग ने दिल्ली में रह रहे निर्वासित तिब्बतियों को दी रिश्वत

Key points:

  1. हवाला रैकेट मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जासूसी के आरोप में चीनी नागरिक लुओ सांग उर्फ चार्ली पेंग (39) को गिरफ्तार किया है।
  2. आरोपी करीब सात साल से चार्ली पेंग के फर्जी नाम से भारत में रह रहा था।
  3. आरोपी न केवल भारत में सफलतापूर्वक हवाला रैकेट चला रहा था, बल्कि जासूसी का काम भी कर रहा था।
  4. सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में पता चला है कि पेंग के जरिए चीनी खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली में निर्वासित रह रहे तिब्बतियों को रिश्वत देने की कोशिश की थी। उनके निशाने पर उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला में रहने वाले लामा और भिक्षु थे।

( Amar Ujala, 16 August, 2020) News Link

  1. कैप्टन बोलेसरहद पर बढ़ रहे तनाव से निपटने को भारत हमेशा तैयार, पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया

Key points:

  • चीन और पाकिस्तान दोनों से लगातार खतरे की चेतावनी देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा पंजाब सीमा पर दुश्मनों से लड़ाई में हमेशा ही अग्रणी रहा है।
  • उन्होंने कहा कि सरहदों पर बढ़ रहे तनाव में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारत हमेशा तैयार है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हर रोज फायरिंग कर रहा है। जबकि दूसरी तरफ चीन दोस्ती की बात करता है लेकिन असल में हमारी कौम के लिए खतरा बना हुआ है। 

(Amar Ujala, 16 August, 2020) News Link

  • गुजरातः बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी मछुआरे को पकड़ा, चार नौकाएं भी कीं जब्त

Key points:

  • गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास ‘हरामी नाला’ क्रीक से रविवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक पाकिस्तानी मछुआरे को पकड़ा और पड़ोसी देश की चार मछली पकड़ने वाली नौकाओं को जब्त कर लिया। सुरक्षा बल ने यह जानकारी दी।
  • उन्होंने कहा कि पकड़े गए एक मछुआरे की पहचान पाकिस्तान के सिंध प्रांत के रहने वाले अल्ला बचाओ सिद्दीक (25) के रूप में की गई। हालांकि, अन्य भागने में सफल रहे
  • उन्होंने बताया कि बीएसएफ की भुज इकाई की एक गश्ती टीम ने कच्छ क्षेत्र में ‘हरामी नाला’ के पास सुबह छह बजे नौकाओं पर सवार चार-पांच पाकिस्तानी लोगों की गतिविधि को देखा।
  • बयान में कहा गया, ‘बीएसएफ के गश्ती दल ने उनका पीछा किया और एक पाकिस्तानी मछुआरे को पकड़ लिया और मछली पकड़ने वाली चार पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त कर लिया। बाकी मछुआरे इस क्षेत्र के दलदली हिस्से का फायदा उठाकर पाकिस्तानी क्षेत्र में भागने में सफल रहे।’ 

(Amar Ujala, 16 August, 2020) News Link

  • Relation with Bangladesh
  • As India celebrates 74th I- Day, these events happened across the world on august 15 over the years.

Key points:

  1. On August 15, every year, Bangladesh’s national flag is lowered to half-mast as the country mourns the assassination of its first president and founding father Sheikh Mujibur Rahman. Rahman, along with most of his family members, were killed by a group of Army personnel as part of a coup.
  2. Soon after, Khondaker Mostaq Ahmad was named President of the country and those involved in Rahman’s assassination were all assigned prominent roles in the government

(Indian Express, 16 August, 2020) News Link

  • Bangla court indicts country’s first Hindu Chief Justice, 10 others in graft case

Key points:

  1. The indictment comes seven months after another Dhaka court issued an arrest warrant against the former chief justice who lives in the US and was described as a “fugitive” by the Anti-Corruption Commission (ACC) in its charge-sheet.
  2. He said six of the accused in the case were former officials of the bank while among the rest includes a reported aide of Sinha. The prosecutor said only three of the accused faced the trial in person as the rest were “on the run to evade justice”.
  3. The ACC said it found evidence of fraud involving transactions of 40 million taka (USD 472,995) borrowed with fake documents by two businessmen from the bank in 2016. The money was deposited in Sinha’s account. Sinha now lives in the US where he is said to have sought asylum.
  4. In his autobiography “A Broken Dream: Rule of Law, Human Rights and Democracy”, Sinha says he was forced to resign in 2017 following intimidation and threats. Sinha, Bangladesh’s first chief justice from the minority Hindu community, served as the 21st Chief Justice of Bangladesh from January, 2015 to November, 2017.

(Indian Express, 14 August, 2020) News Link

  • India Vs Pakistan vs Bangladesh

Key points:

IndexIndiaBangladeshPakistanRemark
GDP Per capita2169.11287.81185.5India’s GDP per capita was lower than Pak’s in 1960. All these data are of 2019(constant 2010 Us$)
GDP2.9tn209.97bn256.73bnIndia = 6X (Bangladesh Pakistan)
Gross saving (% of GDP)31.133.319.3High saving rate means lower cost of investment.
Ease of doing Business71.145.161.00= Lowest,100= best India has been among top improvers.
% of Population below poverty line.21.924.324.3India’s Economic growth reflects here too.
Infant Mortality rate (Per 1000 live birth)29.925.157.2Disparity between India’s states affects the average too.
Safe Childhood (Probability of Dying at age of 5-14years, per 1000 children’s)5.74.19.7This is about access to basic Healthcare and Nutrition.
Primary School Enrollment112.9%116.5%94.3%Bangladesh has made remarkable gains since2000
Literacy rate (% of people, age 15 and above)74.4%73.9%59.13%Gender has been a big factor in improving literacy.
Fertility Rate (Birth per women)2.22.03.5Population growth stops at fertility rate of 2.1.
Life Expectancy (at birth years)69.4 years72.3 years67.1yearsThe average Bangladeshi lives the longest.
Air pollution (PM 2.5µg/m3 mean annual exposure)90.960.958.3Air pollution liked to economic activities too.
Access to electricity (% of population)95.285.271.130 million got electricity each years since2010.
Military expenditure (% of GDP)2.4%1.4%4.0%Pak military has eaten it’s social sector’s expenditure.

 (Times of India, 16 August, 2020) News Link

  • Railways transports FMCG goods to NMPT to be sent to Bangladesh

Key Points:

  1. A batch of baby food manufactured by a FMCG company of NCR, unloaded at New Manglore port for onward transmission by sea to Bangladesh.
  2. The FMCG company resorted to rail-sea routes of this method following the closure of international road borders between India and Bangladesh owing to the COVID-19 pandemic. The shipment would move from Mangaluru to Colombo and then to Chittagong in this arrangement, the Railways stated.

 (The Hindu, 10 August, 2020) News Link

  • OP-ED: From 1947 to 2020: Does India today have an identity crisis?

Key Points:

  1. Hindu nationalism has been undermining the country’s pluralist spirit, but not all is lost.
  2. Criticism of Indian government on Abrogation of Article370&35A, Giving Citizenship to refugees from Pakistan.
  3. Promotion of Nehruvian economy and thought.

(The Dhaka tribune, 16 August, 2020) News Link

  • Vikram Doraiswami appointed new Indian envoy to Bangladesh.

Key Points:

  1. Senior diplomat Vikram Kumar Doraiswami has been appointed the next Indian high commissioner to Bangladesh, succeeding incumbent Riva Das Ganguly. Doraiswami, a 1992 batch officer of Indian Foreign Service and now additional secretary in the external affairs ministry, is expected to take up his new assignment soon.
  2. He was earlier India’s ambassador to South Korea and also joint secretary of the Americas division in the external affairs ministry from 2012 till 2014. Riva Ganguly Das will return to New Delhi to be secretary (East) in the external affairs ministry after serving as high commissioner in Dhaka for little over a year.
  3. Despite recent rough edges in bilateral ties due to the Citizenship Amendment Act passed by the Indian parliament in December last year, Bangladesh is considered one of India’s closest allies in South Asia and is often cited by Prime Minister Narendra Modi as a model of Neighbourly relations.

(The Daily Star, 16 August, 2020) News Link

  • Relation with Hongkong
  • India’s central bank to pay $7.6bn to government.

Key points:

  1. Government’s fiscal deficit hits a record $88bn as effect of pandemic drastically cuts revenue collection.
  2. India’s annual gross domestic product is projected to contract at least 5%. This would be the country’s worst economic performance since 1979.

(Asia times, 16 August, 2020) News Link

Rising Bharat International August 9th 2020

Anti Bharat activity by Nepal

  1. नेपाल: PM केपी शर्मा ओली ने फिर छेड़ा ‘असली अयोध्या’ राग, राम मंदिर निर्माण का निर्देश
Chinese President Xi Jinping (R) shakes hands with Nepal Prime Minister Khadga Prasad Sharma Oli (L) (Etienne Oliveau/Getty Images)

Key points:

  1. असली अयोध्या-नकली अयोध्या को लेकर विवादित बयान देने के बाद आलोचना का शिकार हुए नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली फिलहाल अपने रुख से पीछे हटते नहीं दिख रहे हैं। यहां तक कि एक कदम आगे जाते हुए उन्होंने नेपाल के माडी में भगवान राम का जन्मस्थान बताते हुए राम मंदिर निर्माण का फैसला किया है।
  2.  उन्होंने इसके लिए स्थानीय प्रतिनिधियों को प्लान तैयार करने को कहा है जबकि अधिकारियों का मानना है कि पहले वहां के लोगों की असल समस्याएं हल की जाएं, उसके बाद राम मंदिर बनवाया जा सकता है।

( Nav Bharat Times, 9 August, 2020) News Link

Statement by Bharat about Nepal

  1. Well-established, undeniable fact’: Nepal disputes Jaishankar’s Buddha ‘greatest Indians’ remark

Key points:

  1. Nepal on Sunday responded to external affairs minister S Jaishankar’s remarks that Gautam Buddha was one of the two greatest Indians for people around the world by saying historical and archaeological evidence shows the founder of Buddhism was born in Nepalese territory.
  2. A statement issued by the Nepal foreign ministry’s spokesperson said: “It is a well-established and undeniable fact proven by historical and archaeological evidences that Gautam Buddha was born in Lumbini, Nepal. Lumbini, the birthplace of Buddha and the fountain of Buddhism, is one of the UNESCO world heritage sites.” While talking on India’s soft power, Jaishankar had described Buddha and Mahatma Gandhi as the two “greatest Indians” who are remembered by people around the world.

( Hindustan Times, 9 August, 2020) News Link

Relation with Pakistan

  1. जम्मू और कश्मीर: पाकिस्तान ने पुंछ में फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब

Key points:

  1. जम्मू और कश्मीर में बॉर्डर पर पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी है। पाकिस्तान ने पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की है।
  2. पाकिस्तानी सेना ने मंडाकोली, पॉकेट कांप्लेक्स और जर्मन कांप्लेक्स इलाके से शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे नौगाम सेक्टर में सेना की मंजिल और एमकेआर पोस्ट को निशाना बनाया। भारतीय जवानों ने गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया था।

(Amar Ujala, 9 August, 2020) News Link

  • घुसपैठ की कोशिश नाकाम:सुरक्षाबलों ने पुंछ में घुसपैठ कर रहे एक आतंकी को मार गिराया, दो गंभीर रूप से घायल; खाने के पैकेटों में पाकिस्तानी मार्किंग मिली

Key points:

  1. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को एलओसी से घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। दो की हालत गंभीर है। इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
  2. पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि कुछ आतंकवादी शुक्रवार को कृष्णा घाटी सेक्टर में एलओसी पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उन्हें पकड़ने की कोशिश की गई तो उन्होंने फायरिंग शुरू की दी। जवाबी गोलीबारी में एक आतंकी ढेर हो गया और दो घायल हो गए।

(Dainik Bhaskar, 9 August, 2020) News Link

  • Indus Water Treaty meeting: India suggests video conference, Pakistan insists on talks at Attari border

Key points:

  1. India has suggested to Pakistan that the talks for discussing pending issues under the Indus Water Treaty (IWT) be held through video-conferencing in view of the coronavirus pandemic, but Islamabad has been insisting that the parleys be conducted at the Attari check post, sources said on Sunday.
  2. On Pakistan’s request, a meeting was scheduled in last week of March to discuss pending issues under the Indus Water Treaty. However, it was deferred due to current pandemic.
  3. Considering the fact that it may take some time for the situation to normalise and international travel to resume, the Indian Commissioner, in the first week of July, proposed to hold the meeting through video conference or any alternative means, sources said.

(Times Of India, 9 August, 2020) News Link

Relation With US

  1. अमेरिका में भारत के राजदूत ने भारतवंशी समुदाय से की देश को आत्मनिर्भर बनाने में भूमिका निभाने की अपील

Key points:

  1. अमेरिका में भारत के राजदूत और शीर्ष राजनयिक तरणजीत सिंह संधू ने कहा है कि अमेरिकी पश्चिमी तट का दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रिश्तों में विशेष स्थान है। उन्होंने क्षेत्र में भारतीय अमेरिकी समुदाय से आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाने की अपील भी की।
  2. संधू ने पश्चिमी तट में भारतवंशी समुदाय के लोगों के साथ पहले डिजिटल संवाद के दौरान कहा कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय की उद्यमिता वाली भावना और उच्च व अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी में उत्कृष्टता के कारण पूरी दुनिया में प्रतिस्पर्द्धा बढ़ा रहा है। इसीलिए पश्चिमी तट का अमेरिका के साथ हमाली साझेदारी में अहम स्थान है, जहां भारतवंशी समुदाय ने अपनी अलग पहचान बनाते हुए इस क्षेत्र के आर्थिक विकास में बड़ा योगदान दिया है।
  3. उन्होंने कहा कि अमेरिका अपनी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्टार्टअप इंडिया जैसे कार्यक्रमों में अहम साझेदार बन सकता है।

(Amar Ujala, 9 August, 2020) News Link