भारतीय लोकतन्त्र का सौंदर्य – , एक झलक

हर वोट जरूरी… एक मतदाता के लिए 39 किमी का सफर तय करेंगे अफसर

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में चुनाव अधिकारी सिर्फ एक मतदाता के लिए 39 किमी का सफर तय करेंगे। अधिकारी 18 अप्रैल को एंजवा जिले के सुदूर मालोगाम गांव जाएंगे, ताकि वहां की अकेली मतदाता 44 वर्षीय सोकेला तयांग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर पाए। तयांग के के. लिए चीन सीमा से सटे इस गांव में एक अस्थायी मतदान केंद्  बनाया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, मालोगाम में बहुत कम परिवार हैं लेकिन तयांग को छोड़कर सभी अन्य मतदात्त केंद्रों पर पंजीकृत मतदाता हैं। तयांग किसी अन्य मतदान केंद्र पर स्थानांतरित किए जाने की इच्छुक नहीं है। एजेंसी

Leave a comment

Blog at WordPress.com.