Relations With USA
- चीन को घेरने की तैयारी:अमेरिका, भारत–ऑस्ट्रेलिया और जापान को मिलाकर नाटो जैसा संगठन बनाना चाहता है, दिल्ली में मिल सकते हैं चारो देश
Key points:
- चीन पर लगाम कसने के लिए वह नार्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन (नाटो) जैसा एक गठबंधन बना सकता है। अमेरिका के उप विदेश मंत्री स्टीफेन बिगन ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चारों देशों की बैठक दिल्ली में होने की उम्मीद है।
- उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह का गठबंधन तभी होगा जब दूसरे देश अमेरिका के जितने ही प्रतिबद्ध होंगे। बिगन ने कहा कि मालाबार नेवल एक्सरसाइज में ऑस्ट्रेलिया का भाग लेना डिफेंस ब्लॉक बनाने की इस दिशा में एक कदम है।
( Bhaskar, 1 September, 2020) News Link
Relations With Nepal
- नेपाल ने भारत को पिछले वित्त वर्ष में बेची 60 करोड़ रुपये की बिजली
Key points:
- नेपाल ने पिछले वित्त वर्ष भारत को 95.70 करोड़ नेपाली रुपये (करीब 60 करोड़ भारतीय रुपये) की बिजली का निर्यात किया। नेपाल विद्युत प्राधिकरण द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों देशों के बीच समझौते के तहत 2019-20 में नेपाल ने भारत को 10.70 करोड़ यूनिट बिजली का निर्यात किया। यह पड़ोसी देश को अब तक का सबसे ज्यादा बिजली निर्यात है।
( Amar Ujala, 1 September, 2020) News Link
Relations With Bangladesh
- भारत में बन रही कोविड वैक्सीन पर टिकी बांग्लादेश की उम्मीद, एसआईआई में निवेश
Key points:
- बांग्लादेश का बेक्सिमको फर्मास्युटिकल्स भारत की सिरम इंस्टीट्यूट में इसी उम्मीद से निवेश कर रहा है कि वैक्सीन तैयार होते ही उसे प्राथमिकता के आधार पर वो मिल सकेगी।
- ढाका में दोनों कंपनियों के बीच हुए करार के बाद कहा गया है कि दोनों ही कंपनियां चाहती हैं कि जल्दी से जल्दी इस महामारी से लड़ने की क्षमता पैदा हो और वैक्सीन लोगों तक पहुंचे।
(Amar Ujala, 1 September, 2020) News Link